अशोका पब्लिक स्कूल में सीनियर विंग के “वार्षिक खेल महोत्सव” का हुआ शुभारंभ
स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-01/12/2025(सोमवार) से सीनियर विंग (चौथी से बारहवीं) के बच्चों का वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री संजय भूषण पाण्डेय(जिला पंचायत अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मान. श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक एपीएस)व मान. श्री महेन्द्र अग्रवाल(समाजसेवी सारंगढ़)मंचासीन रहे।विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे सारंगढ़ शहर में मशाल रैली निकाली गई।सम्माननीय अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत सत्कार किया, साथ ही अलिशु सिदार के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ।विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया।मान. संजय भूषण पाण्डेय जी ने अपने उदबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के साथ साथ खेल से भी जुड़े रहने की बात कही।मान. राजेश अग्रवाल जी ने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला ,वहीं मान. महेंद्र अग्रवाल जी ने सभी बच्चों को खेल भावना से खेलने की बात कही।मान. प्राचार्य महोदय ने अपने उदबोधन में एक्टिविटी बेस्ड शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।इस वार्षिक खेल महोत्सव में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध खेलों को शामिल किया गया है।जिसमें कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लूडो,चाइनीस चेकर, खो-खो,कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, लंबी कूद, ऊँची कूद, दौड़,रिले रेस, तावा फेंक, गोला फेंक,भाला फेंक, तीरंदाजी आदि विविध खेल आयामों के माध्यम से बच्चों को टीम स्पिरिट व अनुशासन के महत्व के साथ साथ समय के प्रबंधन को सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल का भी बड़ा महत्व है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष नवंबर-दिसंबर में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।जिसमें बच्चे उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।आगामी तीन दिसंबर को इस वार्षिक खेल महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित है।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. मिश्रा, उप प्राचार्या श्रीमती प्रीति अवस्थी एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती एकता शुक्ला भी मंचासीन रहे।


