Home छत्तीसगढ़ **एस‌ईसीएल में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा हुआ प्रारंभ** ,**जामपाली खुली खदान में लिया गया सामुहिक सुरक्षा शपथ**

**एस‌ईसीएल में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा हुआ प्रारंभ** ,**जामपाली खुली खदान में लिया गया सामुहिक सुरक्षा शपथ**

*उत्पादन जरूरी किन्तु सुरक्षा सर्वोपरि की गूंज**

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 43 वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 सोमवार से प्रारंभ हो गया है। रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली खुली खदान में आज प्रथम दिन भव्य कार्यक्रम के साथ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा शुरू हुआ।

सर्वप्रथम जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन  सुनील प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर मां काली की पुजा अर्चना एवं सुरक्षा झंडा का ध्वजारोहण कर 43 वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का सामुहिक शपथ लिया गया। समारोह में मुख्य रूप से उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह जीएम खनन सुनील प्रसाद, जामपाली ओसीएम के खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा, खान सुरक्षा अधिकारी कमलाकांत नायक, संप्रेषण अधिकारी अमोल बोदले, प्रबन्धक मानव संसाधन शिवचरण जांगड़े, डम्प मानेटरिंग अधिकारी सुनील कुमार साहू, सर्वे अधिकारी एम पी सिंह, भू राजस्व, पुनर्वास एवं वन पर्यावरण अधिकारी मंजीत बड़ाइक, कामगार निरीक्षक खनन सह सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए जामपाली उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन सुनील प्रसाद ने कहा देश के विकास के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है किन्तु सुरक्षा भी सर्वोपरि है। उन्होंने कहा सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सुरक्षा के प्रति सभी जागरूक रहकर काम करें जिससे हमारी सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा एवं खुशहाली सदैव बनी रहे। समारोह का संचालन कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल ने किया। मौके पर श्रम संगठन नेता नोमेश कुमार डनसेना, रविकांत मनहर, खान सुरक्षा विभाग के निरंजन महतो, श्रीमती नन्दनी, एम‌आइएल कम्पनी के जामपाली प्रभारी नितिन वर्षानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका कामगार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment