Home छत्तीसगढ़ झारखंड से जशपुर ला रहे थे 200 बोरी अवैध गुटखा के साथ चालक गिरफ्तार

झारखंड से जशपुर ला रहे थे 200 बोरी अवैध गुटखा के साथ चालक गिरफ्तार

ट्रक में कर रहे थे अवैध गुटखा की तस्करी

by P. R. Rajak
0 comment

जशपुर। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत कार्रवाई की है। लोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो ट्रकों से कुल 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त किया है। प्रथम दृष्टया यह अवैध परिवहन का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त कर आगे की वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई 29 नवंबर को की गई। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, दो ट्रकों में भारी मात्रा में बिना दस्तावेज का गुटखा झारखंड से जशपुर जिले में लाया जा रहा था। सूचना को गंभीरता से लेते हुए लोदाम थाना पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्ध वाहन (यूपी-78-0511) और (यूपी-78केटी 7986) को रोका। तलाशी लेने पर हर ट्रक में 100-100 बोरी गुटखा भरा हुआ पाया गया, जिससे कुल 200 बोरी गुटखा जब्त किया गया।
जांच के दौरान ट्रकों के कागजात और बिल्टी की पड़ताल की गई। इसमें बिल्टी नंबर और वाहनों के नंबर में गंभीर अंतर पाया गया। कागजातों में विसंगतियां मिलने पर पुलिस ने इसे अवैध परिवहन का मामला मानते हुए माल को जब्त कर लिया। दोनों वाहनों और जब्त माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन आघात के तहत जिले में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में गुटखा, ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस अभियान के तहत यह एक और बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment