Home रायगढ़ *एग्रीस्टेक पंजीयन और पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन 30 नवंबर तक*

*एग्रीस्टेक पंजीयन और पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन 30 नवंबर तक*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*एग्रीस्टेक पंजीयन और पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन 30 नवंबर तक*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 नवंबर 2025/खरीफ वर्ष 2025 में “एकीकृत किसान पोर्टल के पंजीयन तथा पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन की कार्यवाही 18 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक अतिरिक्त समय का प्रावधान तहसील लॉगिन में करने का निर्देश जारी किया गया था, जिसे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के पत्र क्र. 1/86590/2025 दिनांक 24.11.2025 द्वारा जारी निर्देश को दिनांक 30-11-2025 तक उक्त प्रावधान को समस्त समितियों में समिति लॉगिन में उपलब्ध कराने कहा गया है। विभागीय पत्र दिनांक 18-11-2025 द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल में दिनांक 25-11-2025 तक पंजीयन हेतु किए गये प्रावधान दिनांक 30-11-2025 तक समस्त समितियों में समिति लॉगिन में प्रावधान किया जा रहा है। कृषि विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है, इससे एग्रीस्टेक में गलत एंट्री को सुधारने और रकबा संशोधन से किसानों को फायदा मिलेगा।

*समिति लॉगिन और तहसील लॉगिन में सुविधा:*

– समिति लॉगिन में कृषक एवं संस्थागत कैरी फ़ॉरवर्ड, कृषक नवीन पंजीयन, नॉमिनी संशोधन, रकबा, फसल संशोधन और तहसील लॉगिन में संस्थागत नवीन पंजीयन, रेगहा, अधिया पंजीयन, संयुक्त पंजीयन, डुबान पंजीयन, कृषक एवं संस्थागत निरस्तीकरण की सुविधा होगी।

Related Articles

Leave a Comment