Home रायगढ़ अलसुबह गजराजों के चिंघाड़ से गूंजा वनांचल

अलसुबह गजराजों के चिंघाड़ से गूंजा वनांचल

हाथियों के दल ने फिटींगपारा गांव में घर को किया तोड़ फोड़,मचा हडक़ंप!

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। वनमंडल धरमजयगढ़ के धरमजयगढ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मिरीगुड़ा बीट फिटींगपारा में बीती भोर एक बार फिर हाथियों की दहाड़ ने सन्नाटा चीर दिया। ग्रामीणों के अनुसार रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच 17-18 जंगली हाथियों का दल गांव में अचानक आ धमका। विशालकाय दल के बीच से दो हाथी सीधे रूचा यादव के घर की ओर बढ़े और वहां तोडफ़ोड़ मचा दी।
हांफते दिलों और थरथराते कदमों से रूचा यादव ने अपने परिवार को बाहर निकाला और किसी तरह अंधेरे में जान बचाते हुए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ लगा दी। उधर, किसानों की मेहनत भी हाथियों के कोप से अछूती नहीं रही। वहीं ग्राम खम्हार के पूर्व सरपंच चिंतामणि राठिया ने अपने खेत में मिसाई के लिए एकत्रित धान रखा था, जिसे हाथी दल ने रौंदकर तहस-नहस कर दिया। मेहनत की पूरी फसल देखते ही देखते मिट्टी में मिल गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल संबंधित बीट गार्ड को दे दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।
फिलहाल गांव में अभी भी दहशत का माहौल है, और लोग भयभीत नजरों से जंगल की दिशा ताक रहे हैं3 कहीं फिर से वही गर्जना न सुनाई दे जाए।

Related Articles

Leave a Comment