Home रायगढ़ ओवर स्पीड कार ने लोहे के पोल में मारी टक्कर

ओवर स्पीड कार ने लोहे के पोल में मारी टक्कर

सरिया नगर में सुबह-सुबह हुआ सडक़ हादसा

by P. R. Rajak
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगर पंचायत सरिया में आज सुबह फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार कार कन्या शाला के मेन गेट के सामने लोहे के पोल से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठोकर की आवाज दूर तक सुनाई दी और लोगे का पोल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोग रोज की तरह सुबह सुबह अपने काम से नगर के मुख्य सडक़ पर आवागमन कर रहे थे। इसी बीच वाहन क्रमांक सीजी 10 बीयू 6111 गांधी चैक की ओर से तेज गति से आ रही थी। वहीं स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ने कार से नियंत्रत खोते हुए लोहे की पोल में दे मारी। कार के सामने के दोनों एयरबैग फटे इस वजह से ड्राइवर को मामूली चोटें ही आई। मगर कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहां मौजूद लोगों भी किसी प्रकार से हताहत नहीं हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर सामने लोहे की पोल नहीं होती तो जनहानि होकर ही रहता। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस संबंध में थाना सरिया के एसआई एम एल डनसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले पर अपराध पंजीबद नहीं किया गया है। नगर पंचायत सरिया के सीएमओ को जानकारी दे दी गई है। उनके द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए फाइन काटा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार के शाम सरिया पुलिस की टीम और यातायात विभाग द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए ओवर स्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 16 प्रकरण दर्ज कर 11 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रखेंगे।

स्कूल प्रबंधन ने की बैरिकेटिंग की मांग

नगर में लगातार हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं के कारण शासकीय कन्या शाला के शिक्षक प्रशांत कुमार पंडा और भीमेश पटेल ने कहा कि स्कूली बच्चे छोटे है उनको ना तो दुर्घटना हो जाने की जानकारी होती है और न ही किसी ट्रैफिक व्यवस्था का ज्ञान। इसलिए शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करें। इसके साथ ही उन्होंने नगर के सभी चैक और स्कूलों के सामने बेरीकेट लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है।

Related Articles

Leave a Comment