8
रायगढ़। नगर के प्रतिष्टित फर्म सलूजा मेडिकल और प्रिंस शूज के संचालक बलबीर सिंह सलूजा का आज तडक़े हृदयघाट से दुखद निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र हरदीप सिंह सलूजा,सरनदीप सिंह सलूजा (संचालक होटल ट्रिनिटी), सतविंदर सिंह सलूजा और एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे उनके दानी पारा सिटी कोतवाली के पीछे स्थित निवास स्थान से निकाली गई और कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।


