16
*छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा भवन पंजीयन के लिए 29 नवंबर को सारंगढ़ में शिविर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा सारंगढ़ के तुर्की तालाब के पास राजा जवाहिर भवन के मैदान में 29 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में प्रस्तावित अटल बिहार योजना दानसरा, सारंगढ़- बिलाईगढ के भवनों का पंजीयन किया जाएगा। भवन का पंजीयन 1% की विशेष रियायती दर पर 30 नवम्बर 2025 तक मान्य रहेगा। भवन क्रय करने के इच्छुक नागरिक निर्धारित अवधि में पंजीयन कराकर इसका लाभ ले सकते हैं। यह 2 दिवसीय शुक्रवार से किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए छग गृह निर्माण मंडल की वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।


