*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
*
*सखी सेंटर में संकटग्रस्त महिलाओं को दी जाती है सहयोग*
*सेंटर और हेल्पलाइन 181, 1098 से ले सकते हैँ मदद*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत इस वर्ष से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार साहू उपस्थित थे।
कलेक्टर ने केंद्र के प्रशासक शालिनी सिंह से अब तक प्राप्त प्रकरण में किए गए निराकरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही रजिस्टर रिकार्ड सहित कार्यालय का अवलोकन किया। कलेक्टर ने वहां घरेलू कारणों से सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय ली महिला के संबंध में जानकारी लेकर, महिलाओ के उत्थान के लिए विधिक सलाहकार के माध्यम से एफआईआर करने के लिए कहा।
सखी केंद्र के प्रशासक शालिनी सिंह ने जानकारी दी कि अब तक महिला उत्पीड़न के 40 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिसमें से 28 प्रकरण निराकृत किए जा चुके हैं। 12 प्रकरण आश्रय में है। सखी सेंटर द्वारा संकटग्रस्त महिलाओ को पुलिस सहायता, चिकित्सा, विधिक, आश्रय और परामर्श निःशुल्क दी जाती है। हेल्पलाइन 181, 1098 के माध्यम से और सखी वन स्टॉप सेंटर अपेक्स बैंक के पास प्रतापगंज सारंगढ़ में पहुंच कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैँ।


