Home रायगढ़ नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली लाश

नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली लाश

घटना के बाद से गांव के ग्रामीणों में आक्रोश

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमे 6 वर्षीय नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मे लाश मिली है बताये अनुसार नाबालिग कि निर्मम हत्या करने कि आशंका जता रहे है घटना ने पूरे गांव को सहमा दिया है। घटना को लेकर परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली की नाबालिग छात्रा, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा स्थित कन्या आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थी। 17 नवम्बर से वह अपनी माँ के साथ नाना के घर ठहरी हुई थी।बताया जा रहा है कि कल 25 नवम्बर कि शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात लोगों ने नाबालिग की हत्या करने कि आशंका जता रहे है घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। लैलूंगा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस दर्दनाक घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है, जबकि परिवार शोक में डूबा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment