Home रायगढ़ सप्ताह भर से लापता युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश

सप्ताह भर से लापता युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश

मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। पिछले 17 नवंबर से लापता युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा क्षेत्र बासडॉड़ निवासी अमित बेहरा, जो 17 नवंबर से रहस्यमय तरीके से लापता आज कल उसका शव गोंडी और सारासमाल के घने जंगलों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। साथ मे उनका मोटरसाइकिल भी मिला। जंगल में शव मिलने की खबर फैलते ही पूरा क्षेत्र सनसनी से भर गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में कई संदेहजनक पहलू सामने आए हैं जिसके चलते पुलिस इसे गंभीर केस मानकर हर एंगल से जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जंगल के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की हालत बेहद खराब है और पूरे इलाके में शोक का माहौल पसरा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment