Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हाथ नक्सलियों के साथ : भाजपा

कांग्रेस का हाथ नक्सलियों के साथ : भाजपा

नक्सलियों के प्रति नरम रुख रखती आई है कांग्रेस : बीजेपी

by P. R. Rajak
0 comment

रायपुर। बस्तर में हाल ही में हुए नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट अब राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गए हैं। बीजेपी ने इन पोस्टों को आधार बनाकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से नक्सलियों के प्रति नरम रुख रखती आई है और उसके नेताओं के बयान इसी की पुष्टि करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी ने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाते हुए कई पोस्ट किए। इनमें राहुल गांधी पर भी निशाना साधा गया। कुछ नेताओं ने पुराने बयानों का हवाला देकर आरोप लगाया कि कांग्रेस नक्सलवाद पर दोहरी राजनीति खेल रही है, जबकि सुरक्षा बल लगातार जान जोखिम में डालकर ऑपरेशन चला रहे हैं।
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में तीन वीडियो पोस्ट किए। पहले पोस्ट में उन्होंने दिग्विजय सिंह, रंजीत रंजन,सुप्रिया श्रीनेत का पोस्ट सार्वजनिक करते हुए कांग्रेस का हाथ नक्सलियों के साथ लिखा।
दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने सुदर्शन रेड्डी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल का पोस्ट सोशल मीडिया में अपलोड करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। तीसरे पोस्ट में राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस ने टिप्पणी की। यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रीति मांझी ने नक्सली हिड़मा को कामरेड बताते हुए पोस्ट किया था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की रहने वाली प्रीति मांझी ने इंस्टाग्राम पर हिड़मा की फोटो लगाकर लाल सलाम कामरेड लिखा था। पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, लोगों के रिएक्शन आए तो उसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन उसके स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गए है। जिसके बाद पार्टी पर कई तरह सवाल उठने लगे। इसे लेकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि ये पोस्ट करने वाले का व्यक्तिगत विषय है। पार्टी से उसका कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विवाद बढऩे के बाद प्रीति मांझी को उनके पद से हटा दिया है। बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी की है, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता छत्तीसगढ़ कांग्रेस सहित उसके आला नेताओं पर टिप्पणिया कर चुके हैं। बीजेपी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं पर तंज कसने के लिए कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि हिड़मा नामक नक्सली पर लगभग 435 हत्याओं का आरोप था। इसके बावजूद यूथ कांग्रेस की नेत्री इसे शहादत बता रही हैं और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इसे लाल सलाम कहकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि कांग्रेस की नक्सलियों को लेकर नीति क्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इस रवैये से शहीद कांग्रेस नेताओं, सुरक्षा बल के जवानों, निर्दोष आदिवासियों और अन्य लोगों के परिवारों की पीड़ा बढ़ी है। उनका कहना है कि कांग्रेस के संरक्षण में नक्सलवाद फलता-फूलता रहा और कांग्रेस नक्सलियों का इस्तेमाल करके आदिवासी क्षेत्रों में विकास नहीं करवाना चाहती थी, ताकि आदिवासी मूलभूत सुविधाओं और विकास से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Comment