शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सारंगढ़ की एनसीसी इकाई के द्वारा एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया
सारंगढ़ 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ (छ. ग.) के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण तेवतिया के निर्देशन में शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सारंगढ़ की एनसीसी इकाई के द्वारा आज एनसीसी स्थापना दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के मौके पर महाविद्यालय में एनसीसी दिवस समारोह आयोजित किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एल . एस. पटेल के द्वारा सरस्वती माता और भारत माता की वंदन,पूजन,माल्यार्पण करते हुए एनसीसी दिवस का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने सभी कैडेटों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दिया तथा एकता और अनुशासन, व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन,देशभक्ति के बारे में चर्चा की। इसके बाद कैडेट्स के साथ ही एनसीसीस्थापना और उसके उद्देश्यों और महत्व से जुड़ी बातों को एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर दास वैष्णव ने साझा किया। एनसीसी गीत गायन पश्चात कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें एनसीसी के कैडेटों द्वारा विभिन्न गतिविधि जैसे रंगोली, पोस्टर बनाना, देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, देशभक्ति नाटक और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसका सभी कैडेटों के द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत आनंद लिया गया।आज के एनसीसी दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पी.आर. शर्मा , अशोक कुमार और महाविद्यालय के अन्य अधिकारी – कर्मचारी तथा एनवीवी कैडेट उपस्थित रहे।


