Home रायगढ़ *ओड़िशा से सरिया क्षेत्र में परिवहन करते हुए 560 बोरी अवैध धान से भरा वाहन जब्त*

*ओड़िशा से सरिया क्षेत्र में परिवहन करते हुए 560 बोरी अवैध धान से भरा वाहन जब्त*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*ओड़िशा से सरिया क्षेत्र में परिवहन करते हुए 560 बोरी अवैध धान से भरा वाहन जब्त*

*कलेक्टर एसपी के दौरे के दूसरे दिन हुई कार्यवाही*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 नवंबर 2025/कलेक्टर एसपी के दौरे के दूसरे दिन सरिया तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में जांच दल ने बिना वैध दस्तावेज के ओड़िशा से सरिया परिवहन कर रहे 560 बोरी धान से भरे वाहन क्रमांक ओडी 17 के 7832 को ग्राम बोरिदा में अवैध होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच दल को शीघ्र कामयाबी मिली है।

Related Articles

Leave a Comment