14
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सारंगढ़ की कार्यकारिणी घोषित किया
सारंगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी की सहमति से
संगीत सिंह ठाकुर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सारंगढ़ इकाई का गठन किया गया है जिसमें सरक्षक- नंदकिशोर अग्रवाल, रामकुमार बानी, जुगलकिशोर केशरवानी, अब्बास अली, देवेन्द्र केशरवानी सलाहकार नरेश कुमार केजड़ीवाल, पदम कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम केडिया (अग्रवाल) (सालर), गोपाल केडिया, जय प्रकाश बानी, मदन लाल अग्रवाल (बोंदिया), राजकुमार बानी,
महामंत्री- सतीश केसरवानी ,कोषाध्यक्ष घनश्याम बसल,उपाध्यक्ष- मनीष कुमार अग्रवाल, विकास थवाईत, जसिंदर सिंह छाबडा, ईश्वर केशरवानी मंत्री सुयश अग्रवाल (बंसल), अमित मलिक, नयन केशरवानी, पंकज कुमार देवांगन, उमेश कुमार रात्रे, नरेश पटेल,कार्यक्रम संयोजक- घनश्याम सुल्तानिया मीडिया प्रभारी दिनेश अग्रवाल को बनाया गया है।


