12
लोइंग। रायगढ़ जिले के ग्राम लोइंग रायगढ के सेवानिवृत्त सचिव,, धार्मिक प्रवृति के,,मिलनसार,,भगत परिवार के पदुमलाल गुप्ता जी का देहावसान दिनांक 07/11/25 दिन शुक्रवार को हो गया है,जिनका दशकर्म दिनांक 17/11/25 सोमवार एवं एकादशकर्म सह गंगभोज का कार्यक्रम दिनांक 18/11/25 मंगलवार को लोइंग में संपन्न होना है। जिन भाई बंधु, इष्ट मित्र बंधुओ को शोक संदेश किसी कारण वश नहीं मिल पाया है कृपया इसे ही शोकपत्र समझकर उपस्थित होकर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर परिवार जनों को सांत्वना प्रदान करने का कष्ट करेंगे।


