Home रायगढ़ कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने 11 आपदा मृतकों के परिजनों के लिए किया आर्थिक सहायता स्वीकृत

कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने 11 आपदा मृतकों के परिजनों के लिए किया आर्थिक सहायता स्वीकृत

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 नवम्बर 2025/कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने राजस्व आपदा अंतर्गत जिले के निवासियों के प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर उनके परिजनों के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत चार लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।  यह आर्थिक सहायता परिजन के बैंक खाता में डायरेक्ट भुगतान किया जाएगा। तहसील सारंगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से कांति राठिया निवासी ग्राम मकरी की मृत्यु होने पर पति रामकुमार, बिच्छू डंक से राजू यादव निवासी ग्राम अंडोला की मृत्यु होने पर पिता सियाराम, सर्पदंश से चंपा बरिहा निवासी ग्राम सहसपानी की मृत्यु होने पर पति फूल सिंह, सर्प दंश से ही मृत्यु होने पर भटगांव तहसील के ग्राम खपरीडीह निवासी आरती निषाद के पिता जवाहर लाल और बरमकेला तहसील के ग्राम लेंधरा निवासी सूरज श्रीवास के पिता जय श्रीवास को चार लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। 

पानी में डूबकर मृत्यु पर सारंगढ़ तहसील के ग्राम पहन्दा के राधेश्याम सारथी की पत्नी फूलबाई, रेंजरपारा सारंगढ़ की आकृति बंजारे के पिता मनोज बंजारे, सरिया तहसील के ग्राम बरगांव के संजय मांझी के पिता प्यारी मांझी, तहसील बरमकेला के ग्राम लिंजीर के विवेक रात्रे के पिता भारती रात्रे, तहसील भटगांव के ग्राम गिरसा निवासी सहदेव यादव की पत्नी सुक्रीता यादव और ग्राम ठरकपुर के सम्मे लाल केंवट की पत्नी चन्द्रिका बाई केंवट को संयुक्त रूप से चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रदान किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment