Home रायगढ़ जिला पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में 13 नवंबर को होगा उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला

जिला पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में 13 नवंबर को होगा उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

कार्यशाला से युवाओं को उद्यमी बनने में मिलेगा सहयोग

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के पहल पर केंद्र सरकार के रैंप योजना के तहत 13 नवंबर को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में शामिल होकर इच्छुक युवाजन को उद्यमी बनने में सहयोग मिलेगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की सोच विकसित करना। एमएसएमई पंजीयन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देना। डिजिटल मार्केट एवं ई-बिजनेस के अवसरों से परिचित कराना। 90 दिनों की उद्यमिता कार्ययोजना पर मार्गदर्शन देना है। उल्लेखनीय है कि रैंप योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रदर्शन को बढ़ाने और उनकी पहुंच में सुधार करने के लिए भारत सरकार की एक विश्व बैंक समर्थित केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इसका उद्देश्य को बाजार, वित्त और प्रौद्योगिकी उन्नयन तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Comment