Home रायगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सहकारी समिति कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में की पहल

विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सहकारी समिति कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में की पहल

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़।छत्तीसगढ़ के सहकारी समिति कर्मचारियों की लंबित चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द समाधान की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है, और यदि इन मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया, तो आगामी 15 नवम्बर से धान खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

विधायक जांगड़े ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग से संबंधित चार सूत्रीय मांगों पर त्वरित और सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि राज्यभर की लगभग 15000 सहकारी समिति कर्मचारी और 2739 उपार्जन केन्द्रों के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन लंबा खिंचने पर प्रदेश के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पत्र के साथ विधायक ने छ.ग. सहकारी समिति कर्मचारी संघ की चार सूत्रीय मांगों की प्रति भी संलग्न की है, ताकि सरकार उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई कर सके।

इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार जल्द ही आंदोलनरत कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर समाधान की दिशा में आगे बढ़ेगी, जिससे धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित रह सके और किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Comment