Home रायगढ़ कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बरमकेला में किया तहसील एवं नगर पंचायत का औचक निरीक्षण

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बरमकेला में किया तहसील एवं नगर पंचायत का औचक निरीक्षण

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय आये किसानों से की चर्चा

सरिया के राजस्व रिकार्ड को बरमकेला से सरिया में शिफ्ट करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला क्षेत्र के दौरे में रहे, जिसमें बरमकेला तहसील कार्यालय, नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में दर्ज राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने से लेकर कम पेशी में राजस्व प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कहा कि रिकॉर्ड का समुचित रख-रखाव व संधारण करें और सरिया तहसील के रिकार्ड को सरिया में नया भवन है, वहां स्थानांतरित करने को निर्देश दिए। वकीलो को भी पेशी संबंधित जानकारी ली। लोकसेवा केंद्र में रिकॉर्ड को अच्छा से रखने को कहा।

कलेक्टऱ ने बरमकेला तहसील कार्यालय की माल जमादार, कानूनगो, नकल शाखाओं में जाकर रीडर, भू अभिलेख, खाद्य शाखा, स्थापना, नाजिर शाखाओं का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला तहसील निरीक्षण के दौरान अपने प्रकरणों के लिए तहसील कार्यालय आए लोगों से भी बात की और जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बरमकेला नगर पंचायत का भी निरीक्षण किया सीएमओ से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम वर्षा बंसल, इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुष्पेंद्र राज तहसीलदार बरमकेला, कोमल प्रसाद साहू नायब तहसीलदार, अजय पटेल जनपद सीईओ, कमलेश कुमार मेहर मनरेगा, चक्रधर नायक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment