Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : घरघोड़ा के श्रीराम मंदिर की मूर्तियाँ तोड़कर नाली में फेंकी गईं, आस्था पर हुआ गहरा प्रहार

Rajat Kiran News : घरघोड़ा के श्रीराम मंदिर की मूर्तियाँ तोड़कर नाली में फेंकी गईं, आस्था पर हुआ गहरा प्रहार

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। नगर के नेगीपरा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में सुबह श्रद्धालुओं ने जब पूजा-अर्चना हेतु मंदिर के पट खोले तो दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी एवं भक्त हनुमान जी की पवित्र मूर्तियाँ गायब थीं। बाद में खोजबीन करने पर यह प्रतिमाएँ मंदिर से कुछ ही दूरी पर नाली में टूटी-फूटी अवस्था में मिलीं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश, दुःख और धार्मिक आहत भावनाओं का माहौल फैल गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मूर्तियाँ नाली में गंदे पानी के बीच पड़ी थीं — कुछ की भुजाएँ टूटी हुई थीं, तो कुछ के मुकुट और पाँव क्षतिग्रस्त थे। श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर रो पड़े। मंदिर के पुजारी ने कहा कि “यह किसी एक समुदाय या व्यक्ति की आस्था पर नहीं, बल्कि समूचे समाज की संस्कृति और श्रद्धा पर प्रहार है।”

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी और नगरवासी मौके पर जुट गए। सभी ने एक स्वर में इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपियों का पता नहीं चल सका है।

धार्मिक आस्था का अपमान, जनता में उबाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएँ समाज को बांटने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का षड्यंत्र हैं। लोगों ने कहा कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की स्थिति बन सकती है। नगर के विभिन्न संगठनों और मंदिर समितियों ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है।

“हमारी आस्था को ठेस पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा” — श्रद्धालु
मंदिर परिसर में लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान के नाम से संकल्प पूजा आयोजित की और टूटी प्रतिमाओं को सम्मानपूर्वक उठाकर अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थान पर रखा। श्रद्धालुओं ने कहा कि जल्द ही पुनः श्रीराम परिवार की नई प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।

प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा की मांग
लोगों ने यह भी कहा कि नगर में कई बार पहले भी मूर्ति तोड़फोड़ और असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ सामने आईं, परंतु प्रशासन की ढिलाई के कारण मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की है कि CCTV फुटेज की जाँच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मंदिरों की सुरक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए। नगर के नागरिकों का कहना है “श्रीराम हमारी आत्मा में बसे हैं, उन्हें अपमानित करने वालों को कानून से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”

Related Articles

Leave a Comment