Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : एसईसीएल सुरक्षा अधिकारी सनत कुमार तिवारी ने के निर्देश,कार्य में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाए।

Rajat Kiran News : एसईसीएल सुरक्षा अधिकारी सनत कुमार तिवारी ने के निर्देश,कार्य में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाए।

by P. R. Rajak
0 comment

अधिकारियों की ली बैठक, कहा सुरक्षा जागरूकता व निगरानी को कार्य के दौरान दिनचर्या में शामिल करें


घरघोड़ा । एस‌ईसीएल खान सुरक्षा एवं बचाव विभाग के अन्तर्गत आन्तरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी सनत कुमार तिवारी रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर सोमवार को देर शाम रायगढ़ क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्र के सभी खदानों के सुरक्षा अधिकारियों के साथ विशेष बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सह महाप्रबंधक खनन परिमल मावावाला ने किया।

बैठक में आईएस‌ओ अधिकारी एस के तिवारी के साथ क्षेत्रीय विधुत सुरक्षा अधिकारी मो मासूम, जामपाली ओसीएम के खान सुरक्षा अधिकारी कमलाकांत नायक, छाल ओसीएम के सुरक्षा अधिकारी घनश्याम ठाकरे, अभियंता भूपेन्द्र पुरी गोस्वामी, बरौद ओसीएम के सुरक्षा अधिकारी मुकेश पटेल, बिजारी ओसीएम के सुरक्षा अधिकारी अमन कुमार गोभिल, जामपाली के कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल, बरौद के बी बी नायक, छाल के जयंत साहू सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में आई‌एस‌ओ अधिकारी सनत कुमार तिवारी ने एस‌ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के खदानों में हुई हालिया दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए सुरक्षा के साथ कार्य निष्पादन करने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

श्री तिवारी ने कहा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सुरक्षा जागरूकता व निगरानी को कार्य के दौरान दिनचर्या में शामिल करें। सचेतना एवं जागरूकता से दुर्घटना को शुन्य किया जा सकता है। बैठक में आईएस‌ओ अधिकारी श्री तिवारी ने सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर फोकस एवं चर्चा कर सभी खान सुरक्षा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Comment