सारंगढ़ दलित व्यवसाईयो में प्रथम स्थान के रईस व्यवसाई भगवान गवई ने आज रविवार को ग्रैंड सिनेप्लेक्स में आयोजित युवा व्यवसाईयों को अपने अनुभव के साथ बिजनेस ट्रिक बताया व मैनेजमेंट के गुण साझा किया इस दौरान उन्होंने कहा की वे एक ऐसे बैंक की स्थापना कर रहे हैं जिसमे एससीएसटी व ओबीसी वर्ग के होगा की सहभागिता होगी उनका शेयर भी होगा इस बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवा या लोग जिनके पास बिजनेस आइडियाज तो है पर पैसे की कमी नहीं है के लिए आवश्यक धनराशि देकर उन्हें व्यवसाय में आगे बढ़ाना ही मुख्य उद्देश्य है। वहीं उन्होंने बेरोजगारी दूर करने के लिए ऐसे युवा जो इंजिनियरिंग डॉक्टरी,आईटीआई इत्यादि कोर्स पूरा कर लिया है के लिए जापान से एक्सपर्ट बुलाकर न्यूनतम शुल्क में प्रशिक्षित कर उन्हें लेपन में रोजगार दिलाने की योजना के बारे में बताया।इस दौरान रिटायर्ड कलेक्टर विश्वास मेश्राम,साहेब सिंह धनगढ़ व ओमप्रकाश मौर्य ने मंच से संबोधित करते हुए कहा की एसटी एससी और ओबीसी वर्ग को संगठित होकर आगे बढ़ना है और चूंकि समाज में इन तीनो की संख्या ही अधिक है इसी कारण इन्ही को आगे होना चाहिए जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।इस दौरान सीपीएस जितेंद्र खूंटे सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष देव कोसले वर्तमान अध्यक्ष बी भारद्वाज शत्रुघ्न अनंत मनोज जायसवाल येस कुमार कार्यक्रम संयोजक जीवन राते इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और मंच संचालन मोहन कुर्रे ने किया और एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के सैकड़ों प्रभुद्धजन व व्यवसायियों की उपस्थिति रही



