Home रायगढ़ खबर का असर ,जंगली सूअर शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

खबर का असर ,जंगली सूअर शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ हमारा खबर चलने के बाद व वन मंत्री वन मुख्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर एवं दीपावली पर्व के आस पास शिकार पर नियंत्रण रखने के निर्देश पर गोमर्दा अभ्यारण्य सारंगढ़ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया । इस टीम में अधीक्षक गोमर्दा, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्दा सारंगढ़, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्दा बरमकेला एवं वन कर्मी शामिल थे ।
टीम द्वारा अभ्यारण्य के विभिन्न ग्रामों एवं वनक्षेत्रों में सर्च एवं एंटीस्नेयर वॉक डॉग स्क्वाड की मदद से कराया गया । सर्च ऑपरेशन में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी । बरमकेला परिक्षेत्र के ग्राम छिंदपतेरा में करंट लगाकर एक जंगली सूअर का शिकार किया गया था । सर्च में दो ग्रामीणों के घर से लगभग १५ किलो जंगली सुअर का मांस जप्त किया गया । अभियुक्त रामो विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष एवं लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धराओ के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4579/16 दिनांक 16/10/2025 दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
वर्तमान में अभियुक्तों से पुछ ताछ जारी है और भी ग्रामीणों की संलिप्तता प्रकरण में संभावित है ।

Related Articles

Leave a Comment