Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : डीएसपी ट्रैफिक ने स्कूल वेन और ऑटो चालकों की ली बैठक, यातायात नियमों का पालन करने दिए निर्देश

Rajat Kiran News : डीएसपी ट्रैफिक ने स्कूल वेन और ऑटो चालकों की ली बैठक, यातायात नियमों का पालन करने दिए निर्देश

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह द्वारा विशेष पहल करते हुए शहर के विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल वेन और निजी ऑटो चालकों की बैठक थाना यातायात में आयोजित की गई। बैठक में विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डीएसपी ट्रैफिक ने सभी चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने समझाइश दी कि स्कूली वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन न किया जाए, वाहन हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलाए जाएं तथा सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। चालकों को यह भी चेतावनी दी गई कि शराब या किसी प्रकार के नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ट्रैफिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और हर चालक को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया कि वाहन नियमित रूप से फिटनेस जांच कराएं, चालकों के दस्तावेज पूर्ण और वैध हों, तथा वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशामक यंत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। यातायात पुलिस द्वारा इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Comment