Home रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय ने सड़क निर्माण के लिए सचिव को ज्ञापन सौंपा

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय ने सड़क निर्माण के लिए सचिव को ज्ञापन सौंपा

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़= जिले के समग्र विकास की अवधारणा को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने गत दिवस मंत्रालय में मंत्रीगणों और विभागीय सचिवों से मुलाकात कर विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु आग्रह किया। इसी अनुक्रम में उन्होंने जिले के सड़कों के रख रखाव मरम्मतीकरण और नवीन सड़क निर्माण के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने दानसरा मुक्तिधाम से भंवरपुर सीमा तक नई सड़क निर्माण, इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ से गदहाभाठा और गदहाभाठा से चिंगरीपाली तक नवीन सड़क निर्माण की मांग किया। जिस पर सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियो से दूरभाष पर चर्चा कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने निर्देशित किया। इसी प्रकार अन्य सड़कों की मांग पर आगामी बजट में शामिल करने हेतु आश्वासन दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिले के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिले के विकास में विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के लिए आवश्यकसहयोग,मार्गदर्शन के लिए मंत्रीगणों,विभागीय अधिकारियों को जिलेवासियों की तरफ साधुवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Comment