Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : नवरात्रि पर घरघोड़ा में डांडिया और गरबा की धूम

Rajat Kiran News : नवरात्रि पर घरघोड़ा में डांडिया और गरबा की धूम

by P. R. Rajak
0 comment


घरघोड़ा। नव जागृति दुर्गा समिति ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम रात करीब 9 बजे मां दुर्गा की भक्तिमय व ओजपूर्ण आरती के बाद इसका असर यह दिखा कि शुरुआत से ही लोग इतने उत्साहित थे कि वे खुद को गरबा करने से रोक नही पा रहे हैं।

अपने साज-सज्जा, आकर्षक लाइटिंग और रंगीन माहौल के कारण उपस्थित महिलाओं, बच्चों और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य के साथ-साथ रंगीली मारो ढोलना, घूंघट में चांद होगा, आंचल में चांदनी, जुगनी जुगनी, नगाड़े संग ढोल बाजे जैसे लोकप्रिय गीतों पर सभी ने देर रात तक झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया।
भक्ति के उत्सव में बॉलीवुड गरबा स्पेशल सॉन्ग में गरबा और डांडिया करते हुए नजर आए भक्ति माहौल को देखकर हर कोई गरबा और डांडिया करने के लिए अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं

Related Articles

Leave a Comment