संतोषी थवाईत को मिली महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के विकासखंड इकाई का ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन संबंधी बैठक का आयोजन 28 सितंबर को अभियंता भवन में किया गया था । उक्त मीटिंग हेतु रायगढ़ विकासखंड के समस्त शिक्षकों को बैठक हेतु एक दिन पूर्व सूचना दी गई थी। बैठक में आए शिक्षक साथियों के द्वारा रायगढ़ विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष के पद हेतु कमलेश बंजारे का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित शिक्षकों के द्वारा एक स्वर में स्वीकार किया।

उसी प्रकार महिला प्रकोष्ठ हेतु संतोषी थवाईत को ब्लॉक अध्यक्ष पद का जिम्मेदारी मिली।दोनों शिक्षक, शिक्षिका को पूर्व में क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग में सचिव के पद पर कार्य करने का अनुभव है । उन्होंने पूर्व में अपनी सक्रियता दिखाते हुए संगठन के लिए जो कार्य किया था, उसका पारितोषिक आज उनको मिला । निश्चित रूप से उसका फायदा संगठन को मिलेगा। उनका अनुभव शिक्षकों के समस्याओं एवं उनके हितों की रक्षा के लिए कारगार साबित होगा।

नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश बंजारे ने अपने उदबोधन में कहा कि, मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, उसका मैं ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करुंगा। तन मन धन से मैं संगठन एवं शिक्षक हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगा।दिन-रात जब भी मुझे शिक्षकों के समस्याओं हेतु आगे आना पड़ेगा उसके लिए मैं तत्पर रहूंगा। श्रीमती थवाईत ने अपने वक्तव्य में कहा कि, मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अपने शालेय कार्यो की जिम्मेदारी संभालती आ रही हूँ।
पूर्व में भी संगठन के प्रति मैंने लग्न एवं निष्ठा से अपना कार्य किया है,आगे और मैं संगठन हित शिक्षक हित में कार्य करूंगी। और अधिक से अधिक महिलाओं को प्रेरित कर उन्हें भी शिक्षक हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा देते हुए संगठन से जोड़ने का प्रयास करूंगी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला इकाई एवं विकासखंड इकाई के सभी सदस्यों की ओर से दोनों के निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया है,साथ ही उम्मीद जताया कि, इनके कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निदान होगा।


