सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को विकास की दृष्टिकोण से एक बड़ी कामयाबी मिली हैं प्रदेश सरकार द्वारा यहां केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने का मार्ग प्रशस्त कर स्वीकृति दी गई हैं जिसका सीधा लाभ हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा विदित हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व भाजपा के नेतागण द्वारा समय समय पर इसकी मांग की जाती रही हैं गत अगस्त महीने में मुख्यमंत्री के सारंगढ़ आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय और भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने विष्णुदेव साय जी के समक्ष प्रमुखता से बात रखते हुए आमजनता की बहुप्रतीक्षित मांग से उन्हें अवगत कराया गया तथा शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह किया गया
इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने कहा कि नवसृजित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की जनहितकारी सरकार द्वारा
हमने बनाया हैं, हम ही संवारेंगे
के संकल्प को पूर्ण करते हुए सारंगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी गई हैं इससे अंचल के विद्यार्थियों को अब अपने ही गृह नगर में अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी
इसके लिए मुख्यमंत्री जी तथा शिक्षा मंत्री को पूरे सारंगढ़ जिला वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं



