Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : खरसिया विधायक उमेश पटेल की पहल से छुहीपाली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष

Rajat Kiran News : खरसिया विधायक उमेश पटेल की पहल से छुहीपाली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष

by P. R. Rajak
0 comment

ग्रामीणों ने उमेश पटेल को दिया धन्यवाद, माना आभार

नंदेली। पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल की पहल से रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम छुहीपाली (ननसिया) में देवलास के पास ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम के लोगों में भारी हर्ष है। विदित हो कि मुख्य बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर विगत दिनों जल गया था जिससे ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण जनों को पानी एवं मूलभूत समस्या से निजात मिला है ।

खरसिया विधायक उमेश पटेल से ग्राम छुहीपाली – ननसिया निवासी नवीन पटेल, प्रतिनिधि चिंतामणी पटेल, सुरेश पटेल, राधे पटेल, रवि पटेल श्यामलाल पटेल, मदनलाल सिदार एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना देने के उपरांत विधायक उमेश पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारी एवं संबंधितों को निर्देशित करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कहा जिस पर विभाग द्वारा विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर ग्रामवासियों के भावना के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाये जाने पर ग्राम में अत्यंत हर्ष व्याप्त है । ग्रामीण जनों द्वारा अपने प्रिय विधायक को विशेष धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की गई है वहीं बिजली विभाग वालों को भी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए साधुवाद कहा है।

Related Articles

Leave a Comment