सारंगढ़ : 10वा आयुर्वेद दिवस तथा नशा मुक्त सारंगढ़ सेवा मैराथन रैली माननीय कलेक्टर महोदय सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में डॉ यशवंत स्वर्णकार जिला नोडल अधिकारी आयुष एवं श्री विनय तिवारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (N H P -2017) को आकार देने;सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आयुर्वेद में विश्वास बढ़ाने “रोग से आरोग्यता” की अवधारणा को सशक्त बनाने तथा आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य पटल पर स्थापित करने जैसे लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिला स्तर पर जिला मुख्यालय से भारतमाता चौक तक दौड़/वॉक था न का आयोजन किया गया एवं जिला मुख्यालय पर ही औषधि पौधे के महत्व को उजागर करने के लिए “एक पौधा अपनाए” अभियान के तहत डॉ वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर द्वारा रक्त चंदन;श्वेत चंदन तथा लौंग पौधे का रोपण किया गया साथ ही आयुर्वेद को जीवन में अपनाने हेतु सामूहिक शपथ दिलाया गया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु औषधि काढ़ा का वितरण किया गया एवं दिनांक 23 सितम्बर 2025 को संस्थाओं में स्थानीय स्तर पर आम जन के लिए निःशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुष विभाग समाज कल्याण विभाग शिक्षा एवं खेल विभाग स्काउट गाइड तथा छात्र छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही !



