रायगढ़। नमो मैराथन में शामिल वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने मीडिया को दिए बयान में जीएसटी रिफार्म को मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार निरूपित करते हुए प्रदेश वासियों को अग्रसेन जयंती एवं नवरात्रि पर्व की बधाई दी । जीएसटी रिफॉर्म के लाभ बताते हुए कहा कि नवरात्रि की शुरुआत होते ही दैनिक उपयोग में आने वाले 99% समान 5 प्रतिशत टैक्स की श्रेणी में आने की वजह से सस्ते हो जाएंगे। टैक्स में कमी से सीधे आम जनता की जेब में पैसा जाएगा। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई सामान और सर्विसेज या तो कर-मुक्त होंगी या फिर केवल 5% टैक्स देना होगा।
उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% वस्तुएं अब 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं।देश सहित प्रदेश के गरीब, मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाओं सर्व हारा वर्ग को लाभ हासिल होगा। 22 सितंबर 2025 से जीएसटी सुधार लागू होते ही 12% एवं 28% के टैक्स स्लैब समाप्त हो जायेंगे। 5% एवं 18% के स्लैब होने के लाभ बताते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा यह देश वासियों के लिएजीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुवात है। जीएसटी का बचत उत्सव’ समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगा । नवरात्रि की शुरुवात से जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो रहे हैं। जीएसटी रिफार्म के लाभ बताने के साथ स्वदेशी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा भारत में ही निर्मित सामान के उपयोग का ध्यान रखना चाहिए। स्वदेशी के उपयोग का दृढ़ निश्चय आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।शक्ति की उपासना के पहले दिन सूर्योदय के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे।
आम जनता को लोकतंत्र का भगवान बताते हुए विधायक रायगढ़ ने कहा जीएसटी में कमी से 2.5 लाख करोड़ की बचत होगी। आयकर छूट और जीएसटी छूट को मिला दें, तो मोदी सरकार द्वारा एक साल में लिए गए फैसलों से देश वासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी । सुधार को सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा समय के साथ आवश्यकताएं बदलती हैं इसलिए समय रहते हुए सुधार भी जरूरी हैं। जीएसटी सुधार देश की वर्तमान ज़रूरतों और भविष्य के सपनों को ध्यान में रखते हुए लागू किए जा रहे हैं।
नवरात्रि पर्व पर देशवासियों के लिए तोहफा
त्योहारों के समय में जीएसटी की कमी देश वासियों के लिए एक अनमोल तोहफा साबित होगा।प्रदेश वासियों को नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा यह सुधार देश की विकास को गति देने , व्यापार को सरल बनाने , निवेश को अधिक आकर्षक बनाने में अपना योगदान देगा।


