घरघोड़ा। शासन के निर्देशानुसार 17.09.25 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जाना है। इसी तारतम्य में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में डॉ.रविन्द्र चौबे कार्यक्रम समन्वयक (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) एवं भोज राम पटेल जिला संगठन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशन में तथा अरुण कुमार पंडा महाविद्यालय अध्यक्ष साशी निकाय समिति के संरक्षण में संस्था के प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं एस. एल. साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के कुशल नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत

डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में महाविद्यालय परिसर एवं गुलाब गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया रासेयो के स्वयं सेवकों एवं अन्य छात्र छात्राओं द्वारा।

सभी छात्र एक जुट होकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ कर स्वच्छता का संदेश दिए। इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं सभी छात्र छात्राओं की योगदान सराहनीय रहा। समिति के सदस्य विजय कुमार डनसेना ने शासन के मनसा अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने पर पूरे महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दिए एवं सभी स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किए और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश देता रहे ।



