सारंगढ़ दिनांक 19 सितंबर को बरमकेला ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोढ़िया के आश्रित ग्राम संडा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित शिविर में पहुंच कर जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शिविर पहुंच कर जानकारी लिए उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए सबकी जांच की जरूरत बताई जिससे पता चल सके कि कौन कौन स्वस्थ है जिनकी दिनचर्या सक्रिय है वे प्रायः स्वस्थ होते है इसके लिए ब्लड प्रेशर के जांच ,शुगर की जांच हीमोग्लोबिन की जांच sickling की जांच की जरूरत बताए सभी महिलाओं को तीन प्रकार के कैंसर की भी जांच करवानी है जैसे मुंह के कैंसर की जांच ,स्तन के कैंसर की जांच एवं सर्वाइकल कैंसर के जांच जरूरी है साथ में किशोरी बालिकाओं को तथा महिलाओं को मासिक धर्म की जानकारी के बारे में जानकारी दी गई शिविर में 3 गर्भवती माताएं भी उपस्थित थी जिनके जांच पंजीयन ,4 बार जांच आयरन गोली की सेवन करने ,कैल्शियम गोली की सेवन करने ,संतुलित आहार के महत्व बताए यही नहीं इनके होने वाले प्रसव कहा कराने की योजना है के संबंध में महिलाओं से जानकारी लिए कलेक्टर सर से नियमित योगा करने पर भी बल दिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ रहने से मन चंचल रहता दुरुस्त रहते है ज्यादा काम कर सकते है गर्भवती माता एवं बच्चों को लगाए जाने वाले टीकाकरण की जानकारी भी लिए आज ग्राम संडा के शिविर में 7 गर्भवती माताओं की जांच की गई ,मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में 12 किशोरी बालिका को जानकारी दी गई 54 महिलाओं को NCD की स्क्रीनिंग की गई,32 की sickling की जांच की गई 42 महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्रही ,जिला प्रबंधक नंदलाल इजरदार CEO जनपद पंचायत अजय पटेल BETO हरिशंकर पटेल ,RHO पुरुष भोला शंकर श्रीवास ,RHO महिला सुनीता जायसवाल , श्रेत्र के MT और सभी मितानिन उपस्थित रहे



