सारंगढ़ प्रधानमंत्री जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सारंगढ़ में स्वच्छता अभियान आयोजित कर कई स्थलों की साफ सफाई कर उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा की साफ सफाई से गंदगी तो दूर होती ही है साथ ही आसपास का वातावरण शुद्ध होने से बीमारियों का भी खतरा नहीं रहता जिससे सभी उपस्थितो ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय , भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल , भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री चिंताराम साहू, भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता भुवनलाल मिश्रा, सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी , एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।