घरघोड़ा । इंटक से संबंधित साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस यूनियन की बरौद, बिजारी एवं जामपाली ओसीएम शाखा कमेटी के शीर्ष पदाधिकारियों की प्रथम समन्वय बैठक शुक्रवार की देर शाम बरौद कालोनी स्थित एसईकेएमसी इंटक कार्यालय के सभागार कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन संघ के बरौद उपक्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ नेता व्ही के एस ठाकुर एवं शेख फाजिल ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक को एसईकेएमसी इंटक के रायगढ़ क्षेत्रीय महामंत्री मुकेश कुमार मंडल, उप महामंत्री दलगंजन बेहरा, उप महामंत्री सह एरिया वेलफेयर बोर्ड सदस्य संतोष कुमार लहरे, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य बलभद्र सिंह कंवर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के के श्रीवास, जामपाली ओसीएम शाखा सचिव रविकांत मनहर, बिजारी ओसीएम शाखा अध्यक्ष निरंजन साहू, सचिव दिनेश साहू, बरौद कमेटी के रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं किशुन प्रसाद सहित अन्य ने सम्बोधित किया। देर रात तक चली बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, मजदूरों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर आगे आन्दोलन पर उतरने का सामूहिक निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसईकेएमसी इंटक के रायगढ़ क्षेत्रीय उप महामंत्री दलगंजन बेहरा ने कहा इंटक सत्य, अहिंसा, सेवा और समर्पण पर विश्वास रखती है किन्तु अगर हमारे साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया गया तो संघर्ष से भी हम पीछे नहीं हटेंगे। इंटक नेता दल्लू बेहरा ने कहा आगामी दिन एसईकेएमसी इंटक की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बरौद बिजारी एवं जामपाली शाखा कमेटी की ओर से संयुक्त प्रर्दशन किया जाएगा।


