Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News :हाईवे पर घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम पट्टी,यातायात पुलिस का सड़क हादसों पर अंकुश लगाने विशेष मुहिम

Rajat Kiran News :हाईवे पर घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम पट्टी,यातायात पुलिस का सड़क हादसों पर अंकुश लगाने विशेष मुहिम

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक यातायात उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायगढ़ ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए एक विशेष मुहिम जारी है। इस अभियान के तहत हाईवे पर पेट्रोलिंग करते हुए घुमंतू मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाई जा रही है ताकि रात के समय वाहन चालकों को सड़क पर मवेशियों की उपस्थिति साफ दिखाई दे और अकस्मात दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


इसी कड़ी में आज हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, राजकुमार सिदार, आरक्षक दिनेश डनसेना और जसपाल शर्मा ने कोसमनारा मार्ग एवं कांशीराम चौक से आगे उड़ीसा मार्ग पर पेट्रोलिंग की और वहां घूम रहे मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाई। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर मवेशियों के सिंग पर रेडियम रंग और गले में रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment