Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : जर्जर पशु चिकित्सालय का गिर रहा प्लास्टर, पार्षद ने जताई चिंता।

Rajat Kiran News : जर्जर पशु चिकित्सालय का गिर रहा प्लास्टर, पार्षद ने जताई चिंता।

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 स्थित पशु चिकित्सालय की जर्जर हालत अब किसी बड़े खतरे का संकेत देने लगी है।2008 में निर्मित इस भवन की छत जगह-जगह से टूटकर गिर रही है, जिसके कारण बरसात के दिनों में पानी लगातार टपक रहा है और पूरा भवन क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुँच गया है। प्लास्टर उखड़कर नीचे गिर रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है।

इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम भोजवानी ने पहल करते हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पशु चिकित्सालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का इस हालत में होना क्षेत्रवासियों और पशुपालकों के लिए चिंता का विषय है, जिस पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है।

सीएसआर मद से त्वरित पुनर्निर्माण की मांग

श्याम भोजवानी ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि पशु चिकित्सालय के भवन के पुनर्निर्माण हेतु सीएसआर मद से आवश्यक राशि स्वीकृत की जाए, ताकि कार्य को शीघ्र गति दी जा सके। उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में यदि तुरंत कदम नहीं उठाया गया तो किसी भी समय जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय केवल पशुपालकों का भरोसा नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सेवा का केन्द्र है, इसलिए इसकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। भोजवानी ने यह भी जोड़ा कि यदि भवन का शीघ्र पुनर्निर्माण होता है तो ग्रामीण और पशुपालक निश्चिंत होकर आवश्यक सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे और किसी भी संभावित हादसे से बचाव संभव हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment