Home रायगढ़ जिला पंचायत कार्यालय में सभापति संजय पांडेय की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न

जिला पंचायत कार्यालय में सभापति संजय पांडेय की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला पंचायत कार्यालय में आज सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने की। बैठक में समिति के समक्ष विभागीय कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की गई तथा जनहित में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, बजट प्रावधान, प्रशासनिक पारदर्शिता तथा पंचायत स्तर पर जनसेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। अध्यक्ष श्री पाण्डेय जी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण हों और योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचे।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक जी, सभापति सरिता मुरारी नायक जी, डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक जी, संतोषी खटकर जी, हरिहर प्रसाद जायसवाल जी, भगवंतीन पटेल जी, युवराज शरण सिंह जी, सुशीला साहू जी, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत वर्मन जी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment