Home रायगढ़ सारंगढ जिला प्रेस क्लब ने वन विभाग के एसडीओ (सामान्य) के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव*

सारंगढ जिला प्रेस क्लब ने वन विभाग के एसडीओ (सामान्य) के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

समाचार बनाने गए पत्रकारों से दुर्व्यवहार कर कर रही विभाग को बदनाम

,सारंगढ——–वन विभाग एसडीओ (सामान्य) अमिता गुप्ता के खिलाफ जिला प्रेस क्लब सारंगढ़ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। पत्रकारों का आरोप है कि एसडीओ वन ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बुलाने धमकी तक दी है।पूर्व में भी अमिता गुप्ता के द्वारा क्लब के स्थानीय पत्रकारों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जा चुका है जिसकी शिकायत प्रदेश स्तर के नेता और जिला कलेक्टर से किया गया था,जिस पर यही sdo अमिता गुप्ता के द्वारा पत्रकारों के सामने अपनी गलती मानते हुए sorry जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था। बताया जा रहा है कि कई बार पत्रकारों द्वारा विभागीय जानकारी लेने पर अधिकारी द्वारा न तो सही जवाब दिया गया और न ही सहयोग किया गया। प्रेस क्लब का कहना है कि यह आचरण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति असम्मानजनक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्लब ने मामले की शिकायत कलेक्टर और वन मंत्री से करने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अधिकारी के व्यवहार में जल्द सुधार नहीं हुआ तो  आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।ऐसे ही निष्क्रिय अधिकारी के कारण पूरा विभाग बदनाम होता है जिसका खामयाजा बड़े स्तर के अधिकारी को उठाना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Comment