घरघोड़ा-रायगढ़ । सिमित संसाधन एवं मजबूत सोच से एक अच्छी ईमारत के साथ बदलाव की स्थिति लायी जा सके ना सके किन्तु एक प्रयास जरूर की जा सकती है |वही शिक्षा के क्षेत्र मे एक सोच के साथ बदलाव की मंशा लिए कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा के शिक्षक विजय पंडा ने प्रत्येक माह अपने प्राप्त वेतन से एक दिन के वेतन मे से न्यूनतम एक प्रतिशत या उससे अधिक की राशि आसपास के विद्यालय मे अध्ययरत छात्रों के शिक्षा संसाधनों को जुटाने मे खर्च करते रहे हैं इसके लिए वे अपने आसपास ग्रामीण अंचलों को चुनते रहे हैं |
सिमित संसाधनों के बल पर एक छोटा सा प्रयास ही सही किन्तु लोगों के लिए प्रेरणा के पुष्प कहे जा सकते हैं |उक्त कार्ययोजना के सम्बन्ध मे शिक्षक विजय पंडा का कहना है की राशि छोटी हो सकती है किन्तु छात्र छात्राओं के हित मे सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने एवं उन्हें उचित सफलता प्राप्त करने हितकर साबित होगी एवं आने वाले दिनों मे अच्छे सदपरिणाम मिलेंगे||उक्त “एक दिन के वेतन का एक प्रतिशत अभियान ” से जिले सहित प्रदेश के शिक्षकों से जुड़कर कार्य करने की अपील शिक्षक दिवस पर की है |शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्र समाज के प्रहरी कहे जाने वाले शिक्षकों के कार्यों को स्मरण करना आवश्यक हो जाता है | समुदाय से जुड़कर एक स्वच्छ बदलाव की स्थिति लाने मे उक्त कार्यों को आज के परिवेश मे शिक्षा के परिक्षेत्र मे भविष्य मे एक विशाल समूह के रूप मे देखा जा सकता है |


