Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : धान की फसल पर संकट, खाद की किल्लत से किसान परेशान ! कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

Rajat Kiran News : धान की फसल पर संकट, खाद की किल्लत से किसान परेशान ! कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा । क्षेत्र में धान की फसल के लिए इस समय खाद की सबसे अधिक आवश्यकता है, लेकिन किसानों को सोसाइटियों में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि किसान मजबूर होकर निजी दुकानों से महंगे दामों पर रासायनिक खाद खरीदने को विवश हैं। इससे खेती की लागत बढ़ रही है और किसान भारी आर्थिक संकट में आ गए हैं।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा ने इस गंभीर समस्या को लेकर आज एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि डिमांड के अनुरूप खाद की आपूर्ति न होने से किसानों की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खरीफ सीजन के महत्वपूर्ण समय पर किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पहले भी कुर्मीभौना के किसानों ने इसी मुद्दे पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सात दिवस के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।किसानों की समस्याओं को अनदेखा करना सीधे तौर पर कृषि और अन्नदाताओं के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment