29
रायपुr/सारंगढ़ लगातार तीन दिन अवकाश की खबरे वायरल हो रही हैं जो की सही नही कही जा सकती क्योंकि जिला कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा परसो गुरुवार को नुवाखाई की छुट्टी घोषित किया गया है स्पष्ट है की कल बुधवार को इसके बाद शुक्रवार को सरकारी संस्थाएं खुलेंगे व शनिवार रविवार को छुट्टी रहेगी।


