Home रायगढ़ कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने हिट एंड रन दुर्घटना के मृतकों के वारिस के लिए 4 लाख स्वीकृत किया

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने हिट एंड रन दुर्घटना के मृतकों के वारिस के लिए 4 लाख स्वीकृत किया

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अगस्त 2025/टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर स्कीम 2022 के तहत डॉ. संजय कन्नौजे कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त हिट एंड रन स्कीम 2022 ने वर्ष 2023 के दो प्रकरण में सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और न्यायालय तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन और अनुशंसा पर मृतक राजकुमार सिदार और दयाराम सिदार के वारिस के लिए प्रतिकर राशि दो लाख रूपये स्वीकृत किया है। जारी आदेश अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत राजकुमार सिदार उम्र 28 वर्ष ग्राम टिमरलगा और ग्राम मल्दा ब के दयाराम सिदार उम्र 64 वर्ष का अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मृत्यु पर राजकुमार के निकटतम वारिस उनकी पत्नी नीरा सिदार के लिए 2 लाख और दयाराम सिदार की पत्नी भूमिसूता सिदार के लिए दो लाख रूपये स्वीकृत किया है।

Related Articles

Leave a Comment