Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : चक्रधर समारोह में देश के नामी कलाकार करेंगे शिरकत, पहले दिन डॉ.कुमार विश्वास की होगी काव्य प्रस्तुति।

Rajat Kiran News : चक्रधर समारोह में देश के नामी कलाकार करेंगे शिरकत, पहले दिन डॉ.कुमार विश्वास की होगी काव्य प्रस्तुति।

by P. R. Rajak
0 comment

40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला मैदान में आयोजन

राज्यपाल रमेन डेका करेंगे समारोह का शुभारंभ,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन में करेंगे शिरकत

रायगढ़। देश विदेश में प्रतिष्ठित रायगढ़ के चक्रधर समारोह के 40 वें संस्करण का शुभारंभ 27 अगस्त से होने जा रहा है। 10 दिवसीय समारोह में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग, पर्यटन मण्डल एवं जन सहयोग से जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध 40 वें चक्रधर समारोह 2025 का आयोजन आगामी 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन समारोह में शिरकत करेंगे। यह भव्य सांस्कृतिक आयोजन प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला मैदान रायगढ़ में होगा।समारोह का शुभारंभ 27 अगस्त को गणेश वंदना के साथ होगा, जिसे स्वर्गीय वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

27 को कुमार विश्वास की काव्य प्रस्तुति,30 को अनीस साबरी दिल्ली का कव्वाली

इसके पश्चात दिल्ली से आए पंडित राजेन्द्र गंगानी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे और प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास अपनी ओजस्वी काव्य प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। द्वितीय दिवस 28 अगस्त को पूजा जैन रायगढ़ द्वारा कथक, राजनंदिनी पटनायक रायगढ़ द्वारा ओडिशी, प्रियंका सलूजा बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.राखी रॉय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम एवं देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी आगरा द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी। तृतीय दिवस 29 अगस्त को राधिका शर्मा रायपुर एवं अंजली शर्मा पुणे द्वारा कथक, गुरू बाला विश्वनाथ बेंगलोर द्वारा भरतनाट्यम, आरू साहू धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं महाराष्ट्र के पं.योगेश शम्सी तबला पर प्रस्तुति देंगे। 30 अगस्त को प्रो.डॉ.लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा सितार वादन, इशिका गिरी रायपुर द्वारा कथक, भूमिसुता मिश्रा एवं लिप्सा रानी बिस्वाल रायपुर द्वारा ओडिसी, श्वेता वर्मा लखनऊ द्वारा कथक, पद्मश्री राधेश्याम बारले भिलाई द्वारा पंथी एवं जनाब अनीस साबरी दिल्ली द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी।

2 सितंबर को छाया चंद्राकर का छत्तीसगढ़ी लोक संगीत

इसी क्रम में 31 अगस्त को आद्या पाण्डेय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम, शैल्वी सहगल रायगढ़ द्वारा कथक, अन्विता विश्वकर्मा रायपुर द्वारा शास्त्रीय नृत्य शैली, डॉ.कृष्ण कुमार सिन्हा राजनांदगांव कथक पर प्रस्तुति देंगे। इसी दिन कवि सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा (चिराग जैन एंड कं.), दिल्ली एवं श्री बंशीधर मिश्रा (हास्य कवि) बिलाईगढ़ द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। साथ ही 01 सितम्बर को डॉ.योगिता मांडलिक इंदौर द्वारा कथक, भूपेन्द्र बरेठ एवं ग्रुप बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.विपुल रॉय दिल्ली द्वारा संतूर वादन एवं नितिन दुबे एवं ग्रुप रायगढ़ लोक गायन पर प्रस्तुति देंगे। इसी तरह 02 सितम्बर को कुमारी काजल कौशिक बिलासपुर द्वारा कथक, नरेन्द्र गुप्ता रायगढ़ द्वारा काव्य पाठ, सचिन कुम्हरे कबीरधाम द्वारा कथक, छाया चंद्राकर एवं समूह रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत एवं खैरागढ़ के दीपक दास महंत तबला वादन पर प्रस्तुति देंगे।

पद्मश्री कैलाश खेर समापन समारोह में बिखरेंगे कैलासा का जलवा

03 सितम्बर को अर्नव चटर्जी मुंबई द्वारा गायन, वासंती वैष्णव एवं समूह बिलासपुर द्वारा कथक, अजीत कुमारी कुजूर रायपुर द्वारा भरतनाट्यम, निलांगी कालान्तरे जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा कथक एवं अबुझमाड़ के मनोज प्रसाद मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे। 04 सितम्बर को कुमारी नित्या शर्मा सतना द्वारा कथक (लखनऊ घराना), यामी वैष्णव सारंगढ़ द्वारा कथक, मोहित शास्त्री मुम्बई द्वारा बांसुरी वादन, कलईमामणि गुरू गोपिका वर्मा चेन्नई द्वारा मोहिनीअट्टम एवं कविता वासनिक एवं ग्रुप दुर्ग छत्तीसगढ़ी लोकरंग पर प्रस्तुति देंगी। समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री डॉ.नलिनी कमलिनी अस्थाना दिल्ली द्वारा कथक एवं प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर, मुम्बई गायन की प्रस्तुति देंगे।

1 से 3 सितम्बर तक होगी कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता

चक्रधर समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल परिसर, रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Comment