रायगढ़। अपनी मांगों को लेकर कामरोको आंदोलन कर रहें ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के सकारात्मक पहल के बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया है। एसडीएम प्रवीण तिवारी और एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा की भूमिका को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता।जिन्होंने अपनी टीम के साथ 12 घण्टे तक लगातार मौके पर तटस्थ रहकर सुलह कराई। बता दे मंगलवार की सुबह से ही नहरपाली, सिंघनपुर,भूपदेवपुर, विलासपुर, सलिहाभांटा समेत आसपास के एक दर्जन गांव के ग्रामीणों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।आंदोलनकारियों को समझाइश का दौर चलता रहा,लेकिन ग्रामीण बगैर मांगो के पूरा होने तक प्रदशर्न जारी रखने पर आमादा थे। ऐसे में शांतिपूर्ण माहौल में कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कराई ।
उचित और जायज मांगों को पूरा करने मैनेजमेंट द्वारा हामी भरते ही।माहौल में घुला तनाव स्वस्फूर्त से हर्षोल्लास में तब्दील हो गया। कंपनी के इस सकारात्मक पहल का दिल खोलकर ग्रामीणों ने स्वागत किया।इसी वजह से आंदोलन से आया गतिरोध स्वमेव समाप्त हो गया।।प्रबंधन का साफतौर से कहना था कि कंपनी पुर्नवास नीति के पालन को लेकर कटिबद्ध है।इसके साथ ही जो सौंपी गई सूची में जो पात्र उम्मीदवार है उन्हें रोजगार प्रदान करने नियमानुसार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।।