घरघोड़ा (रायगढ़)। 28 CG बटालियन रायगढ़ द्वारा KIT कॉलेज कैम्पस में आयोजित इंवैल ट्रेनिंग कैंप में आत्मानंद हाई स्कूल, घरघोड़ा के छात्र प्रियांश बैरागी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।प्रियांश ने कैंप में विद्यालय की ओर से भाग लेते हुए बेहतरीन फायरिंग प्रदर्शन किया और अनुशासन, कौशल व नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए लगातार दो बार मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य संजय पंडा एवं NCC ऑफिसर मनोज कुर्रे ने प्रियांश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
प्रियांश की सफलता में कक्षा शिक्षक प्रकाश पंडा तथा मार्गदर्शक कमलेश पंडा का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। गुरुजनों और अभिभावकों के आशीर्वाद से प्रियांश ने यह उपलब्धि हासिल की है।विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने प्रियांश बैरागी को बधाई देते हुए उनके निरंतर प्रगति की कामना की।