सरंगढ़ भारतीय जनता पार्टी कार्यलय 11 अगस्त को मुख्यमंत्री जी के हाथों से अनावरण हुआ और 12 अगस्त को निखिल बानी जिला मंत्री व मनोज जायसवाल जिला कार्यलय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम से भाजपा कार्यलय में पेड़ लगाया गया निखिल बानी द्वारा कहा की एक पेड़ मा के नाम अभियान में जब जब मौका मिलता है वो पेड़ लगाते रहते है भारतीय जनता पार्टी कार्यलय में पेड़ लगाने का शोभाग्य मिला बहुत ही अच्छा लगा आगे और भी वो इस अभियान के तहत पेड़ लगता रहुगा सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हु जब जब पेड़ लगाने का मौका मिलता है अपने जन्म दिन,बच्चे का जन्म दिन सभी अच्छे अवसर जिस दिन भी होता है एक पेड़ जरूर लगाएं ।