आज सारंगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के आगमन पर भाजपा के सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने
सारंगढ़ के ऐतिहासिक समारोहों के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और मांग रखी कि सारंगढ़ में हर वर्ष अमर शहीदों के स्मृति में लगने वाले हरिहाट( गणतंत्र) मेला जो कि देश के प्रथम राष्ट्रपति महामहिम डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के करकमलों और पुरी के तत्कालीन शंकराचार्य जी सानिध्य में आरंभ हुआ था विगत 64 वर्षों से अनवरत होता आ रहा है उसे एवं सारंगढ़ का गौरवशाली दशहरा महोत्सव जो कि पूरे देश में अपने अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध हैं जहां आज भी गढ़विच्छेदन आयोजन के साथ दशहरा मनाई जाती हैं
इन दोनों ऐतिहासिक समारोहों को संरक्षित करते हुए अक्षुण्य बनाए रखने की आवश्यकता हैं
अपने मांग में जयप्रकाश बानी ने उक्त आयोजनों को संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग द्वारा शासकीय समारोह घोषित कर अनुदान राशि स्वीकृति करने की मांग रखी
जिससे सारंगढ़ की ऐतिहासिक धार्मिक व सांस्कृतिक परंपरा समारोह निर्बाध रूप से मनाई जाती रहें
