Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : जेएसडब्ल्यू कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

Rajat Kiran News : जेएसडब्ल्यू कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़ । जिले के नहरपाली में जे.एस.डब्ल्यू. कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों मोर्चा खोल दिया है। कंपनी की कथित जनविरोधी नीतियों, प्रदूषण, रोजगार में भेदभाव और सीएसआर फंड के दुरुपयोग के विरोध में ग्रामीणों ने 12 अगस्त से जे.एस.डब्ल्यू. कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, काम रोको और चक्का जाम का ऐलान किया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के सिंघनपुर, नहरपाली, कुरूभांठा, सलिहाभांठा, लोढ़ाझर, बिलासपुर, रक्सापाली, तिलाईपाली और भूपदेवपुर के ग्रामीण आंदोलन में शामिल हैं,वे अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एकजुट होकर महाआंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि जे.एस.डब्ल्यू. कंपनी ने भू-अर्जन से प्रभावित लोगों को रोजगार देने, प्रदूषण नियंत्रण और सीएसआर फंड का उपयोग गांवों के विकास के लिए करने जैसे वादों को नजरअंदाज किया है। इसके अलावा, कंपनी पर सड़कों के अतिक्रमण और मजदूरों के उत्पीड़न का भी गंभीर आरोप है।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें तत्काल पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस महाआंदोलन में भारी संख्या में ग्रामीणों के शामिल होने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment